गणेश उत्सव के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां नहीं खरीदे प्राकृतिक रूप से निर्मित मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को ही अधिक से अधिक पूजन में उपयोग में लाने की अपील की।
रतलाम/ सैलाना। आगामी त्योहार गणेश चतुर्थी तेजा दशमी, डोल ग्यारस,अनंत चौदस, ईद मिलादुन्नबी, पारंपरिक रूप से शासन के तय गाइडलाइन अनुसार ही मनाए ।जाने हेतु शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक पुलिस थाना सैलाना सभा गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी सैलाना मनीष जैन नेकी तथा मुख्य अतिथि एसडीओपी पुलिस सैलाना नीलम बघेल रहे।
एसडीएम मनीष जैन बताया कि आगामी त्यौहार परंपरागत रूप से आपसी भाईचारे तथा शासन के नियम अनुसार ही मनाए जाए।
गणेश उत्सव के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां नहीं खरीदे प्राकृतिक रूप से निर्मित मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को ही अधिक से अधिक पूजन में उपयोग में लावे ।
नगर परिषद सीएमओ अनिल जोशी ने बताया कि नगर वासियों को किसी भी जल स्रोत में अलग से गणेश प्रतिमा विसर्जन करने की अनुमति नहीं है, पूर्व की ही तरह नगर परिषद सैलाना द्वारा नगर वासियों से विसर्जन के लिए आने वाली गणेश प्रतिमाओं को एकत्रित किया जाएगा,इसके बाद पूरे विधि विधान से उन मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।
एसडीएम मनीष जैन गणेश प्रतिमाओं के पंडाल में उचित विद्युत व्यवस्था बारिश के समय तिरपाल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए साथ ही उन्होंने किसी भी धार्मिक आयोजन में अश्लील और भड़काऊ भजन गीत भाषण इत्यादि चलने पर कठोर कार्रवाई की बात कहीं।
तेजा दशमी डोल ग्यारस और अंनत चौदस पर भी पूर्व की तरह व्यवस्थाएं नियमावली जारी रहेगी। त्योहारों के चल समारोह में धारदार हथियार पूर्णतया वर्जित रहेंगे। मुस्लिम समाज के त्योहार ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बैठक में साझा की गई जिस पर एसडीएम मनीष जैन ने शांतिपूर्ण कार्यक्रम के अनुमति दी। इस बार भी शांति समिति की बैठक में नगर की मेंन रोड पर दोनों साइड में सफेद पट्टी (पार्किंग) की डालने की बात वरिष्ठ पत्रकार संतोष धभाई द्वारा रखी गई। जिस पर नगर परिषद द्वारा आश्वासन दिया गया है।
शांति समिति की इस महत्वपूर्ण बैठक में उपस्थित सैलाना के गणमान्य नागरिको ने एसडीम के समक्ष सैलाना की अन्य समस्या जैसे बेतरतीब ठेला गाड़ियां, फल विक्रेताओं द्वारा ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर चलाना व अन्य विषयों पर अपने विचार रखें। जिस पर एसडीएम मनीष जैन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

पुलिस थाना परिसर सैलाना में आयोजित शांति समिति की इस बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला, पार्षद राम प्रसाद चंदेल,पार्षद मंगलेश कसेरा पार्षद प्रशांत माँडोत, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, पूर्व नगर परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह राठौर, ललित कसेरा, रवि ग्वाले, अंजुमन कमेटी के वरिष्ठ असलम खान पठान,अशफाक कुरेशी इदरीश भाई,पत्रकार गण संतोष धभाई, सुनील सिंह परिहार, नितेश राठौड सहित पुलिस थाना सैलाना के उप निरीक्षक रमेश चंद्र सारस्वत, प्रधान आरक्षक नरेंद्र सिंह सूचना संकलन के मुकेश मेघवाल आरक्षक सतीश परमार , विद्युत मंडल के कर्मचारी अन्य उपस्थित रहे।
पुलिस थाना सैलाना परिसर में आयोजित शांति समिति की इस बैठक का संचालन थाना प्रभारी अयूब खान ने किया तथा उप निरीक्षक रमेश चंद्र सारस्वत द्वारा बैठक में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Author: MP Headlines



