राजस्थान के सीकर के खाटू श्याम जी कस्बे में प्रसिद्ध बाबा श्याम मंदिर में मंगलवार को अलग ही नजारा देखने को मिला. श्याम मंदिर में आतंकी छिपे होने की सूचना पर अचानक हथियारों से लैस एटीएस कमांडो पहुंचे. एटीएस कमांडो ने मंदिर कमेटी के कार्यालय परिसर में दो डमी आतंकियों को ढेर कर दिया. इस नजारे को देखकर मंदिर में मौजूद अन्य लोग हक्के-बक्के रह गए.
एटीएस की मॉक ड्रिल में सूचना दी गई कि बाबा श्याम के मंदिर में आतंकी छिपे हुए हैं और मंदिर कमेटी के कर्मचारियों को बंधक बना रखा है. सूचना पर एटीएस की टीम सुनियोजित तरीके से हथियारों और पुख्ता इंतजाम के साथ मंदिर परिसर में पहुंची.

आतंकी छिपे होने की मिली जानकारी
दरअसल, राजस्थान में खाटू श्यामजी मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और आपात स्थिति से निपटने के लिए आज (03 सितंबर) एटीएस की ओर से मंदिर में मॉक ड्रिल आयोजित की गई. एटीएस को सूचना मिली कि बाबा श्याम के मंदिर में आतंकी छिपे हुए हैं और मंदिर कमेटी के कर्मचारियों को बंधक बना रखा है.
दो डमी आतंकियों को ATS ने किया ढेर
सूचना पर एटीएस की टीम सुनियोजित तरीके से हथियारों और पुख्ता इंतजाम के साथ मंदिर परिसर में पहुंची. एटीएस की टीम ने मंदिर कमेटी के कार्यालय परिसर में दो डमी आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया और दोनों डमी आतंकियों के पास से दो राइफल सहित कागजात भी बरामद किए. एटीएस की ओर से की गई मॉकड्रिल के दौरान मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन करने आए श्रद्धालु एक बार सकते में आ गए.

Author: MP Headlines



