सैलाना। रतलाम जिले के सैलाना में आज बुधवार को स्वाध्याय भवन में चातुर्मास हेतु विराजित पूज्या महासति सरोज श्रीजी की पावन निश्रा में भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन धूम धाम से मनाया गया।
आगमज्ञ, प्रवचन-प्रभाकर, व्यसन-मुक्ति के प्रबल प्रेरक, जिनशासन गौरव जैनाचार्य पूज्य श्री हीराचन्द्रजी म.सा. की आज्ञानुवर्तीनी ज्ञानलताजी म.सा. की सुशिष्या व्याख्यात्री महासती सरोजश्री जी म.सा. महासती अरिहाश्री जी म.सा. महासती प्रणितिश्री जी म.सा.की पावन निश्रा में तप, त्याग,तपस्या प्रतिदिन चल रही है। स्थानीय स्वाध्याय भवन में प्रवचन,शास्त्र वाचन,सामायिक,प्रतिक्रमण, पोषध के अतिरिक्त अखंड तेला तप के अलावा उपवास बेला,तेला अठ्ठाई तप सहित अनेक गुप्त तपस्या भी गतिमान है। पूज्या महासती अरिहाश्रीजी द्वारा
आज भगवान महावीर स्वामी के जन्म वाचन करते हुए तीर्थंकर प्रभु के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात श्री स्थानकवासी सकल जैन संघ के तत्वावधान में केसरिया छापे लगाकर खुशियां मनाई गई।

Author: MP Headlines



