
रतलाम 11 सितंबर। रतलाम में बुधवार को श्री कालिका माता मंदिर परिसर का मैदान से हजारों लोग जय जय सियाराम के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौपा गया। जिसमें दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। जनसैलाब ने संदेश दिया कि हिंदू समाज पुलिस की बर्बरता का खुलकर विरोध करेगा।

शनिवार की रात को गणेश जी की प्रतिमा पर हुए पथराव के संबंध शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने वाला हिंदु समाज दोतरफा अत्याचार का शिकार हुआ। एक ओर जहां पथराव के संबंध में एफआईआर की मांग कर रहे हिंदुओं पर ही प्रशासन मुकदमा बना दिया वहीं दूसरी ओर निर्दोष नागरिकों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज भी किया। लाठीचार्ज की कार्रवाई में एक 19 वर्षीय हिन्दू युवा प्रकाश मईड़ा की जान भी चली गई। पुलिस ने मामले को पूरी तरह से दबाने का प्रयास किया गया। परिवार पर दबाव बनाया गया। बिना पोस्टमार्टम के अंतिम संस्कार करवा दिया गया।

जनसमुदाय से खचाखच भरा हुआ था कलेक्ट्रेट
प्रशासन की इस अनुचित व बर्बर कार्रवाई के प्रति हिंदू समाज की भावनाओं को व्यक्त करने एवं दिवंगत हिंदू भाई को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर श्री कालिका माता मंदिर परिसर से हजारों हजार की संख्या में शामिल लोगों ने रैली निकाली। रैली में सैकड़ो हाथों में तख्तियां थीं जिन पर नारे लिखे हुए थे जो पुलिस प्रशासन की तानाशाही को बयां कर रहे थे। रैली में महिला पुरुष सहित सभी वर्ग के लोग शामिल थे। सभी के मन में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश था जो कि सड़कों पर सैलाब के रूप में नजर आया। हजारों की संख्या में जन समुदाय से कलेक्ट्रेट खचाखच भरा हुआ था।

इस आक्रोश रैली में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, अभिभाषक, संत समाज समेत सभी वर्ग के लोगों ने रैली के रूप में कलेक्टोरेट पंहुचकर एसएसपी राहूल लोढा, एएसपी राकेश खाखा, स्टेशन रोड टीआई दिनेश भोजक, सायबर सेल के एसआई अमित शर्मा, प्रधान आरक्षक अजय शर्मा, महेन्द्र पथरोड, आरक्षक मनीष यादव और शहर पटवारी तेजवीर चौधरी के नाम उल्लेखित किए गए है। पुलिस अधिकारियों व एक पटवारी की नामजद शिकायत और इन सभी के विरुद्ध जांच कर कडी कार्रवाई करने की मांग की है। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त सभी लोग और इनके अधीनस्थ कई अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई।


Author: MP Headlines



