रतलाम/सैलाना। कृषि उपज मंडी समिति सैलाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रेश चंडालिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने शुक्रवार को मंडी प्रांगण में भारसाधक अधिकारी मनीष जैन को मंडी प्रांगण में फैली विभिन्न अव्यवस्थाओं को लेकर एक ज्ञापन सोपा गया जिस पर श्री जैन द्वारा सभी समस्याओं को शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया साथ ही मौजूद मंडी कर्मियों समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित भी किया ।
ज्ञापन में मुख्य मांगे
- मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरों को बढ़ाया जाए साथ ही एचडी क्वालिटी के केमरे लगाए जाए ।
- परिसर में प्रकाश व्यवस्था को सुधारा और बढ़ाया जाए , हाई मास्क लैंप लगाए जाए।
- परिसर में एक ही सुलभ कॉम्प्लेक्स हे एक सुविधाघर और बनाया जाए।
- उखड़ रही सड़क और कृषि उपज नीलामी वाले स्थानों की मरम्मत की जाए ।
- वर्षा केपानी निकासी को ठीक किया जाय जिससे गोदामों में पानी न भरे।
एसोसिएशन के सदस्य प्रदीप पितलिया , प्रदीप चंडालिया, मनोज चंडालिया , दीपक कसेरा ने अधिकारी श्री जैन को मांग पत्र सौंपा उसके पूर्व मांग पत्र का वाचन एसोसिएशन के सचिव पंकज सियार ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्यापारी प्रदीप मंडोत , दिलीप छाजेड़ ,अनिल चंडालिया , धर्मेंद्र शर्मा ,राकेश चंडालिया, संजय चंडालिया , राकेश चंदेल , रोहित चंडालिया , आशीष पाटीदार , मोहमद राजा , BBसुमित चंडालिया , विपुल पितलिया , शुभम व्होरा, चिराग चंडालिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आकाश चंडालिया ने किया एवम आभार उपाध्यक्ष नवदीप मेहता ने व्यक्त किया ।

Author: MP Headlines



