MP Headlines

नेशनल लोक अदालत मे कई प्रकरणों का हुआ निराकरण

सैलाना। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को न्यायालय में आयोजित किया गया। विस्तृत जानकारी देते हुए तहसील विधिक सेवा समिति  अध्यक्ष एवं न्यायाधीश राहुल सिंह यादव ने बताया कि लोक अदालत मे तीन खण्ड पिठ में कुल 298 प्रकरणों का मोके पर ही निराकरण किया गया।

न्यायाधीश राहुल सिंह यादव की खंडपीठ में 243 प्रकरण जिसमें आपराधिक प्रकरण 50 चेक बाउंस के प्रकरण 10 एवं अन्य जलकर,सम्पत्तिकर,बैंक रिकवरी प्रकरण 183 का निराकरण हुआ। 28 लाख 54 हजार सात इक्काणु  रूपये की वसुली हुई।
एवं न्यायाधीश एकाग्र चतुर्वेदी की खंडपीठ मे 24 प्रकरण में से आपराधिक प्रकरण 23 चेक बाउंस के 1 प्रकरण राशि 1 लाख 10 हजार रूपये वसुली की गई। न्यायाधीश अभिषेक सोनी की खण्ड पीठ में कुल 31 प्रकरण में से आपराधिक प्रकरण 23 चेक बाउंस प्रकरण 6 सीवील 2 राशि 7 लाख 16 हजार रूपये रिकवर हुए।

नेशनल लोक अदालत के तारतम्य में घरेलु हिंसा के प्रकरण में प्रार्थीया करणबाई एवं प्रतिप्रार्थी रतन जो की लम्बे समय से अलग-अलग निवास कर रहे थे। दोनों पक्षों को एवं परिजनों को अभिभाषकगण कान्तीलाल राठोड़ एवं निरन्जन गुप्ता द्वारा आपसी राजीनामा करने हेतु प्रेरित किया गया। व न्यायालय से एक साथ बिदा किया गया। सभी राजीनामा करने वाले पक्षकारो को एक-एक पोधा प्रदान किया गया।

प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर लोक अदालत का शुभारंभ किया। न्यायाधीश राहुल सिंह यादव ने बताया कि राजीनामा होने पर शासन द्वारा दी गई छूट का लाभ भी पक्षकारो को दीया गया।  न्यायालयों में प्रचलित मुकदमों के शीघ्र निराकरण हेतु लोक अदालत एक कारगर कदम है । यहा आपसी सहमति से प्रकरणों का निराकरण किया जाता है तथा पक्षकारों को स्थाई समाधान मिलता है।

इस अवसर पर एस.बी.आई, सेंट्रल बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा,ग्रामीण बैंक, बीएसएनएल, नगर परिषद सैलाना, धामनोद के भी अधिकारी एवं  न्यायालय कर्मचारी व अधिवक्तागण एवं आसपास गांव के पक्षकारगण आदि उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *