रतलाम। नवागत एसपी अमित कुमार ने पदभार ग्रहण करने के दुसरे दिन ही जिले के एक चौकी प्रभारी सहित चार थाना प्रभारी का तबादला आदेश जारी कर तबादले किए है।
राजेन्द्र वर्मा को थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से, थाना प्रभारी स्टेशन रोड, प्रकाश गडरिया को रक्षित केन्द्र से प्रभारी कंट्रोल रूम रतलाम, विष्णुदयाल जोशी को चौकी प्रभारी सूखेड़ा से थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, दिनेश भोजक को स्टेशन रोड थाना प्रभारी से रक्षित केन्द्र रतलाम स्थानांतरित किया है।

Author: MP Headlines



