धामनोद। पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा प्रतिदिन एक थाना और एक चौकी का निरीक्षण कर कर्मचारियों से संवाद करने तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़कर उनसे संवाद करने बनाए रखने के क्रम में आज दिनांक 21.09.24 को पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा सैलाना अनुभाग अंतर्गत धामनोद चौकी क्षेत्र का भ्रमण किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा धामनोद चौकी पहुंचकर निरिक्षण किया तथा चौकी क्षेत्र के अपराध एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। चौकी की हवालात, मलखाना, अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया। चौकी स्टाफ से परिचय प्राप्त कर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा एसडीओपी सैलाना सुश्री नीलम बघेल एवम चौकी प्रभारी उनि पंकज राजपूत के साथ ग्राम धामनोद के गणमान्य नागरिकों से जनसंवाद किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता की समस्याएं सुनी एवम लोगो से सुझाव लिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनता की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु चौकी प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।

Author: MP Headlines



