MP Headlines

चीताखेड़ा बैंक में लुट के आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दुर,

नीमच। नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा में बुधवार को दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशो ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में कोहराम मचा दिया था और दो हितग्राही महिलाओं को गोलियों से एवं बैंक चपरासी को पिस्तौल से सिर में चोट पहुंचाकर घायल कर 70 हजार 670 रुपए लूटकर भाग निकलने में सफल हो गए थे। घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं मिली है। इस मामले को लेकर गांव की जनता में पुलिस के प्रति आक्रोश उपज रहा है, वहीं लुट की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं।

मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में हुई लुट की घटना को लेकर अभी तक लुटेरे पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस की निष्क्रियता को लेकर रविवार को गैर-राजनीतिक बतौर सर्वसमाज के तत्वावधान में गांधी वादी तरीके से धरना-प्रदर्शन शुरू हुआ। धरना प्रदर्शन में पुरुषों के अलावा महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। धरना प्रदर्शन में उपस्थित ग्रामीणों को सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में हुई लुट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज देखने के बावजूद चार दिन का समय गुजर जाने के बाद भी लुटेरों से पुलिस खाली हाथ है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *