सैलाना। समाज सेवा से ही व्यक्तित्व विकास राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है , यह बात आज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में डॉ.आर.पी. पाटीदार ने शासकीय महाविद्यालय में कही।
कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बालकृष्ण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डॉ. एस. सी. जैन की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में डॉ. पाटीदार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य , उसका महत्व और उसके प्रभाव से स्वयंसेवकों को परिचित कराया ।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एस. सी. जैन ने भी स्वयंसेवकों को प्रेरक उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में पूर्व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह मंडलोई एवं डॉ. अशोक रावत ने भी अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के सामने रखा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रासेयो स्वयंसेवक , प्राध्यापक गण एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा। आभार कार्यक्रम अधिकारी डॉ एसएस रावत ने माना।

Author: MP Headlines



