MP Headlines

प्राथमिक कृषि सहकारी समिति सरवन की वार्षिक आमसभा का आयोजन हुआ

सैलाना/सरवन। प्राथमिक कृषि सहकारी समिति सरवन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बद्रीलाल चौधरी पूर्व अध्यक्ष कृषि सरकारी समिति एवं जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा की अध्यक्षता में आयोजित की गई आम सभा की शुरुआत मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजलित कर मुख्य अतिथि श्री चौधरी द्वारा किया गया। विशेष अतिथि  शंभूसिंह गणावा जिला भाजपा अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा थे !

समिति की वार्षिक आमसभा में आय व्यय, लाभ हानि आगामी वर्ष 2024-2025 की कार्य योजना किसान भाइयों के हित में किए जाने वाले कार्यों की वार्षिक कार्य योजना का वचन जिला सहकारी बैंक के सुपरवाइजर श्री  प्रेमसिंह रावत ने प्रस्तुत किया जिसका समर्थन उपस्थित सभी समिति के कृषक सदस्यों द्वारा किया गया मुख्य अतिथि बद्रीलाल चौधरी ने एक प्रस्ताव रखा की। अत्यधिक वर्षा होने से किसान भाइयों की सोयाबीन की फसल में अत्यधिक नुकसान हुआ है, जिसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से सभी किसान भाइयों को बीमा क्लेम की राशि स्वीकृत की जावे जिसका सभी ने समर्थन किया।

कार्यक्रम का संचालन निरंजन कसारा पूर्व सहकारी प्रशिक्षक द्वारा किया गया। आभार व्यक्त समिति प्रबंधक अविनाश रानीवाल ने किया। आम सभा में मंच पर कमल निनामा पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष, ओंकारलाल डोडियार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, पिछड़ा वर्ग मंडल उदयसिंह गुर्जर उपस्थित थे वार्षिक आमसभा में बड़ी संख्या में किसान भाई उपस्थित रहे वार्षिक सभा में समिति कर्मचारीगण सहायक प्रबंधक सोहनसिंह पवार, रूपेश पुरोहित, कैलाशचंद्र , मदनलाल खराड़ी, प्रहलाद रेगा, प्रदीप कारपेंटर, नाथूलाल ग्वाल, मोहनलाल निनामा, सोहनलाल भाबर उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *