सैलाना। शासकीय सी.एम. राइज उत्कृष्ट उमावि सैलाना में स्वच्छ भारत दिवसके तहत बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट कॉन्सेप्ट पर आधारित वेस्ट टू आर्ट कॉम्पिटिशन का आयोजन प्रदर्शनी के रूप में किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों ने सहभागिता करी। विद्यार्थियों ने स्वच्छता से संबंधित विभिन्न मॉडल बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

प्रतियोगिता में कक्षा 6 के पृथ्वीराज डोडियार ने प्रथम स्थान,कक्षा 5 की आकांक्षा चौहान ने द्वितीय स्थान एवम कक्षा 7 के कबीर कुमावत व कक्षा 6 के हर्षद कुमावत ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
निर्णायक की भूमिका वरिष्ठ व्याख्याता मानसिंह डामोर एवं श्रीमती अभिधा सोलंकी ने निभाई। संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने प्रतिस्पर्धियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थी अनुपयोगी सामान को भी उपयोगी बना सकते हैं। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन सोनम सेंगर, पूनम व्यास एवं ज्योति चंडालिया ने किया ।संपूर्ण प्रतियोगिता डॉ राजेश सोनी के निर्देशन में संपन्न हुई।

Author: MP Headlines



