सैलाना। सैलाना नगर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद खेल समिति द्वारा एकदिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें नगर की 16 टीमों ने भाग लिया।
समिति के आग्रह अनुसार टीम के नाम देश के महापुरुषों के नाम पर रखे गए जिससे खेल के साथ हमे देश के महापुरुषो का स्मरण भी हो सके। प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता विपिन कसेरा, व्यापारी सौरभ रांका, पूर्व जिला खेल अधिकारी आर सी तिवारी द्वारा भारत माता के चित्र पुष्प माला व दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रतियोगिता का आयोजन कसेरा धर्मशाला में हुआ जिसमे 16 टीमों के अनुसार 8 लीग मैच, 4 क्वार्टर फाइनल दो सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेले गए सभी टीमों के खिलाड़ियों ने गर्मजोशी के साथ खेल में भाग लिया।
प्रथम मैच लगभग शाम 6:00 बजे प्रारंभ हुआ व अंतिम मैच रात्रि 12:00 बजे खेला गया। रोमांचक मुकाबले के चलते खेल प्रेमी जनता बड़ी संख्या में आयोजन स्थल पर जुटी रही सभी मैच रोमांचक रहे दर्शकों के मन में उत्साह था की फाइनल मैच और भी अधिक रोमांचक होगा दर्शको की मनसा अनुरूप प्रतियोगिता का फाइनल बहुत ही रोमांचक हुआ यह मैच बिरसा मुंडा टीम और चंद्रशेखर आजाद टीम के बीच खेला गया दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोह लिया। पहले दो हाफ में मुकाबला टाई रहा इसके पश्चात रेफरी द्वारा सुपर सर्विस के माध्यम से मैच कराया गया। जिसमें बिरसा मुंडा टीम ने 4 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार राशि 5555 अपने नाम कि, व चंद्रशेखर आजाद टीम ने 9 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रथम पुरस्कार राशि 8888 अपने नाम की । तीसरे स्थान की पुरस्कार राशि 3333 छत्रपति शिवाजी टीम के नाम रही। यह प्रतियोगिता स्वामी विवेकानंद खेल समिति के तत्वाधान में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता के समापन समारोह में जानकीदास जी बैरागी, डॉ राहुल चौधरी, इंद्रेश चंडालिया ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही पूर्व खेल अधिकारी आर सी तिवारी ने अपने अनुभव खिलाड़ियों से साझा किए। इस प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सांवरिया जी निनामा, आनंद जी मईडा, दयाराम खराड़ी ने अदा की। स्कोरर का कार्य जगदीश पानौला टाइम कीपर का कार्य योगेश तंवर ने किया। प्रशांत जी दवे ने अपनी कमेंट्री से मैच का आनंद कई गुना बढ़ा दिया। प्रतियोगिता के संयोजक पवन कसेरा, सहसंयोजक अभिषेक सहित इस सफल आयोजन में पुरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Author: MP Headlines



