MP Headlines

आनंद विभाग रतलाम द्वारा वृद्ध दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

रतलाम 3 अक्टूबर 2024/ मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान के तत्वावधान में आनंद विभाग रतलाम द्वारा वृद्ध दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय, विशिष्ट अतिथि श्रंगेरी मठ रतलाम के संत श्री आत्मानंद जी महाराज एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत रतलाम के जिला प्रबंधक के  श्री जयप्रकाश जी चौहान ने की।

मप्र राज्य आनंद संस्थान की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया कि सम्मान समारोह में वरिष्ठ जन अपने बेटे बहू के साथ शामिल हुए जिन्होंने उनके सम्मान में विचार व्यक्त किए गए। सभी ने उनके माता पिता द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। गीत और  कविता के माध्यम से अपने माता-पिता के प्यार को व्यक्त करते सभी भावुक हो गए और बुजुर्गों के चेहरे पर एक खुशी एवं आत्म संतोष का भाव दिखाई दे रहा था। विद्यादेवी व्यास ने अपनी कविता में कहा बचपन में निर्मल शांति थी। प्रेमलता पारिक ने गीत के माध्यम से अपने वरिष्ठ साथियों से मोह, माया छोड़ने के लिए कहा। गीत ,संगीत, कविताओं के साथ कार्यक्रम एक बहुत ही आनंद के वातावरण में कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा कि हर दिन वरिष्ठ जनों को समर्पित है क्योंकि उनके अनुभव ही हमारे जीवन का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर मधु परिहार ने किया और आनंदम सहयोगी अमित वर्मा, पवन मकवाना ,कविता वर्मा, सुरेंद्र अग्निहोत्री और संजय ओझा ने सहयोग किया। आनंदम सहयोगी विनीता ओझा ने सभी वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया जिन वरिष्ठजनो को सम्मानित किया गया उनमें श्री अशोक अग्रवाल, श्री  ज्ञानमल  सिंगावत, श्री सुभाष  चित्तले, श्री बालकृष्ण  तिवारी, श्री रमेश विजयवर्गीय, श्री हेमंत  मेहता, श्री कलावती ओझा, श्रीमती अन्नपूर्णा राठौड़, श्रीमती प्रेमलता पारिक, श्री कृष्ण सिंह राठौर, श्री कैलाश चंद्र वाघेला, श्री निर्मल पुरोहित, श्री मीना अग्निहोत्री, श्री विद्यादेवी व्यास शामिल है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *