सैलाना । समीप ग्राम सेमल खेड़ा में मेरा भारत पर ग्राम सेमलखेड़ा में आजाद युवा मंडल के युवाओं द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की जानकारी आपके द्वारा दी गई है। यह कार्यक्रम युवा भारत युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित किया गया था, जिसका निर्देश जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने दिया था। इस कार्यक्रम में गांव में साफ-सफाई की गई और स्वच्छता की शपथ ली गई।
यह कार्यक्रम वास्तव में एक सफल और समृद्धिशाली कार्यक्रम था, जिसमें ग्राम सेमलखेड़ा के कई सम्मानित नागरिकों ने भाग लिया। ज्योतिराज खराड़ी, बहादुर खराड़ी, चंदरसिंग खराड़ी, तोलाराम खराड़ी, कैलाशजी खराड़ी (सरपंच), इंदर खराड़ी, शंकर खराड़ी, रामा जी खराड़ी, जितेंद्र डोडियार, पुस्पेंद्र चावला, बापू खराड़ी, मदनलाल खराड़ी नानाहारी, लक्ष्मणहारी, रामलालहारी और कई अन्य लोगों ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
यह देखकर खुशी होती है कि ग्राम सेमलखेड़ा के नागरिकों ने माय भारत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में भाग लिया और अपने गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दिया।

Author: MP Headlines



