रतलाम।माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री मोहन यादव के निर्देशानुसार नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत गरबा खेलने आने जाने वाली बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में रतलाम पुलिस द्वारा महिला स्कूटी पार्टी का शुभारंभ किया गया है।
आज दिनांक 05.10.24 को पुराने कंट्रोल रूम से पुलिस अधीक्षक द्वारा हरि झंडी दिखाकर महिला पुलिस स्कूटी पार्टी को शहर में रवाना किया। महिला स्कूटी पार्टी शहर में नवरात्री त्योहार के दौरान शाम को 7:00 बजे से रात्रि 1:00 सभी गरबा पांडालों के आसपास भ्रमण करेगी। त्यौहार के दौरान आने जाने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं की मनचलों से सुरक्षा कर छेड़खानी करने वाले पर नजर रखी जाएगी।

महिला सुरक्षा को लेकर यह रतलाम पुलिस का एक और कदम है जिसमें लगभग 25 महिला पुलिस कर्मी निकलेगी नवरात्रि पर्व के बाद भी ये टीम शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी, और सुबह शाम दोनों समय निकलेगी जिसका समय सुबह 9 से 11 शाम को 6 से 8 भ्रमण करेगी। यह टीम कोचिंग क्लासेस, कैफे हाउस, होटल आदि स्थानों पर जहा मनचले दिखाई देते हैं उन पर कार्रवाई करेगी।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा, डीएसपी ट्रैफिक श्री अनिल राय, थाना प्रभारी स्टेशन रोड राजेंद्र वर्मा, सूबेदार कैलाश बघेल आदि पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



