MP Headlines

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रतलाम के तत्वाधान में मोटर रिवाइंडिंग प्रशिक्षण सम्पन्न

रतलाम 6 अक्टूबर 2024/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया रतलाम के तत्वाधान में मोटर रिवाइंडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम एक माह के लिए आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, विशेष अतिथि नायब तहसीलदार श्री आशीष उपाध्याय, नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक श्री एन के सोनी, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री जयप्रकाश चौहान, भूतपूर्व डायरेक्टर आर सेटी श्री आर एस सेठिया, वर्तमान डायरेक्टर आर सेटी रतलाम श्री दिलीप सेठिया, परीक्षक श्री सत्यमेव शर्मा उपस्थित रहे। 34  प्रशिक्षणार्थियों ने मोटर रिवाइंडिंग का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्री ठाकुर ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का अधिक से अधिक लाभ उठाकर स्वयं का रोजगार स्थापित करें, जिससे उनके परिवार की दशा एवं दिशा सुधर सकती है वे निरंतर समृद्धशाली बन सकते हैं जिससे उनकी प्रगति के साथ-साथ गांव की प्रगति प्रदेश की प्रगति और देश की प्रगति होगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उन्हें हर संभव मदद की जाएगी, जिसका प्रशिक्षणार्थी अधिक से अधिक लाभ उठाए।

इस अवसर पर श्री उपाध्याय ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि भारत शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाएं स्वयं का रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार दे। नाबार्ड जिला प्रबंधक श्री सोनी ने प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया कि वह स्किल डेवलपमेंट करके चंद दिनों में ही रोजगार स्थापित करने लायक बनाए गए हैं, जिसका आप अधिक से अधिक लाभ उठाकर रोजगार प्रारंभ करें। इस अवसर पर श्री चौहान, श्री सेठिया एवं प्रशिक्षणार्थियों ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। श्री सेठिया ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण उपरांत सभी को प्रमाण पत्र जारी किए गए।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *