विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र, उच्चस्तरीय जांच की मांग की
रतलाम/सैलाना। सैलाना विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कलेक्टर से रतलाम के सैलाना विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय स्कूलों में छात्र-छात्राओं को शासकीय योजनांतर्गत वितरण की जाने वाली साईकिलों की घटियां क्वालिटी की उच्च स्तरीय जांच कराये व जांच टीम गठित करने की मांग की है।
विधायक डोडियार ने कहा कि सैलाना विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय स्कूलों में मेरे द्वारा स्वयं देखा गया कि स्थानीय शासकीय स्कूलों को छात्र-छात्राओं जो शासकीय योजनांतर्गत साईकिलों का वितरण किया जा रहा है, उन साईकिलों में जो साईकिल का फेम है उसमें घटियां क्वालिटी का लोहा लगा हुआ है एवं उक्त साईकिलें वजन में अत्यंत हल्की है तथा साईकिल में लगने वाले टायर ट्यूब की भी कोई गुणवत्ता नहीं है। ऐसी स्थिति में उक्त साईकिल सप्लाई करने वाली कम्पनी फर्म ठेकेदार द्वारा शासकीय योजना की राशि घटिया क्वालिटी की साईकिल सप्लाई कर प्राप्त कर ली है । उक्त साईकिल की क्वालिटी बाजार में मिलने वाली साईकिलों की तुलना में अत्यंत घटियां है ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राएं कैसे उक्त घटियां साईकिल से स्कूल पहुंचेंगे यह विचारणीय प्रश्न है।
विधायक ने कहा लोकहित में जो घटियां क्वालिटी की साईकिलें वितरण की गई है उक्त सभी साईकिलों की गुणवत्ता की उच्च स्तरीय जांच हेतु एक तकनीकी अधिकारियों की कलेक्टर अध्यक्षता में अनिवार्य रूप से जांच टीम गठित करने की मांग की है।

Author: MP Headlines



