सैलाना। ग्राम पंचायत भीलो खेड़ी ( इंदिरा नगर) सैलाना में कुबेश्वर महादेव मंदिर का भूमि पूजन किया गया ,जिसमें ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। भूमि पूजन पंडित श्री जितेन्द्र रावल के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई ।
इस अवसर पर अतिथि विधायक कमलेश्वर डोडियार जनपद अध्यक्ष श्री मती कैलाशीबाई रामचंद्र चारेल ग्राम पंचायत सरपंच हेमंत डामोर ,जनप्रतिनिधि भंवर सिलावट नाथूलाल राठौर, मोनू शर्मा, रवि भाई ग्वाले ग्राम पंचायत उप सरपंच श्रीमती राजू बाई, राकेश निनामा ,एवं कुबेश्वर धाम समिति महिला मंडल से पारी बाई, सज्जन भाई , पवित्रा बाई, एवं रितेश यादव, दशरथ खींची, प्रकाशचंद्र जादव, अक्षय मालवीय, सहित समस्त ग्रामवासी ने कुबेश्वर धाम निर्माण मंडल समिति द्वारा नवनिर्माण मन्दिर का भूमि पूजन करवाया।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने इस अवसर पर ग्रामीण जन से शिक्षा एवं नशा मुक्ति के लिए भी प्रेरित किया, व कुबेश्वर धाम समिति से आग्रह किया जिस प्रकार यहां पड़ी गन्दगी को हटाया, इसी प्रकार ऐक भव्य मंदिर निर्माण के लिए जो नींव रखी यह बहुत तारीफऐ लायक है। जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी चारेल ने मंदिर निर्माण के लिए बहुत शुभकामनाएं दी।

Author: MP Headlines



