सैलाना। नगर में दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज द्वारा आराध्या गुरुदेव श्री टेकचंदजी महाराज का 213 वा समाधि उत्सव शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर बड़े हर्ष उल्लास के साथ समाज बंधुओं ने समाज की धर्मशाला में गुरु महाराज की महा आरती आयोजित की गई एवं खीर प्रसादी का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में नगर के गुरु भक्तों के साथ समाज बंधु उपस्थित थे सभी का आभार महेश सांवरिया ने व्यक्त किया।
शरद पूर्णिमा पर कही पर हुए गरबे तो मंदिरों पर पिलाई खीर
शरद पूर्णिमा का अवसर पर नगर के मंदिरों में रात्रि तक भजन कीर्तन चलते रहे वहीं खीर का भी वितरण किया गया। साथ ही गरबे का आयोजन भी हुआ

सैलाना नगर के ओशिन परिसर में अभिव्यक्ति संस्थान द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर मां अंबे की आरती उतारकर रंगारंग गरबा रास का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओ व बालिकाओ ने गरबा रास मे बड-चड कर भाग लिया। गरबा रास देर रात तक चलता रहा। गरबा रास समाप्त होने के बाद सभी महिलाओं ने महा प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नितु प्रदीप उपाध्याय, बरखा प्रवीण सोनी,शशि राजेंद्र पाराशर तथा सुशीला सोनी थे। कार्यक्रम की संयोजक क्रांति जोशी ने बताया कि अभिव्यक्ति संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का और आपस में अपने अभिव्यक्ति व्यक्त करने का अवसर मिले।

Author: MP Headlines



