रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट इलाके में कंजरों ने गुरुवार रात ग्रामीणों पर दनादन फायरिंग कर दी। मामले का खुलासा शुक्रवार की रात हुआ, जब ग्रामीणों ने आलोट थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कंजरों ने 25 राउंड फायरिंग की, जिसके कुछ खोखे ग्रामीणों ने पुलिस को सबूत बतौर दिए।
पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
पुलिस को घटना स्थल से ग्वालियर से रजिस्टर्ड बाइक (MP07-E6320) मिली है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। आलोट पुलिस से ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कंजरों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों ने अभी तक लिखित में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

ग्रामीणों ने पुलिस को बताई पूरा घटना
घटना को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण थाने पहुंच और पुलिस से शिकायत की। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात लगभग 9 बजे भोजाखेड़ी गांव के निवासी देवेंद्र सिंह तंवर अपने साथियों के साथ एक बीमार गाय के इलाज के लिए गए थे। वहां से लौटते समय, उन्होंने रास्ते में कुछ हथियारबंद कंजरों को देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें घेरने की कोशिश की और वहीं से पुलिस को सूचित किया। इसके बाद, कंजरों ने 25 राउंड फायरिंग की और मौके से भाग निकले।

Author: MP Headlines



