MP Headlines

सीएम राइज मॉडल स्कूल ,का पीपल् ग्रुप भोपाल  ने किया निरीक्षण   

सदस्यों द्वारा विद्यालय की प्रार्थना सभा,मॉर्निंग मीटिंग, कक्षाओं में अध्यापन गतिविधियों का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया |

सैलाना। वाकई  एक मॉडल लाइट हाउस स्कूल है विद्यालय मै  जिस  रोचक, नवीन शिक्षण और अध्यापन के तरीकों को कक्षा में ,शिक्षकों द्वारा अपनाया जा रहा है उसका सकारात्मक प्रभाव कक्षाओं के संचालन में दिखाई दे रहा है जो प्रशंसनीय है | निरंतर ऐसे अभ्यास विद्यार्थियों में पढ़ाई को लेकर उनकी रूचि को बढ़ाएंगे और इनसे उनके संपूर्ण  व्यक्तित्व का विकास होगा। ये विचार सीएम राइज विद्यालय में हो रहे नवाचारों, अध्यापन तकनीकों, अकादमिक और सह अकादमिक गतिविधियों की प्रगति, सुचारु क्रियान्वयन और उनके मूल्यांकन के लिए  भोपाल से आए पीपल ग्रुप के संभागीय प्रभारी श्री अनंत माधव राव द्वारा व्यक्त किये गए।

पीपल् ग्रुप  के सहयोगी संभागीय प्रभारी  श्री अतीक अली  द्वारा भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की महती योजना सीएम राइज विद्यालयों के उन्मुखीकरण और सफलता के लिए जो  मानदंड तय किए गए है विद्यालय द्वारा इस दिशा में सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं चाहे वे टीचर्स हैंड बुक में  दी गयी हुक, कोल्ड कालिंग या पीयर लिर्निंग हो या  विद्यालय का प्रिंटरिच हो इनमें शिक्षकों के द्वारा किए गए नवाचार अन्य विद्यालयों के लिए भी प्रेरणा का काम करेंगे |

एकपीपल् ग्रुप भोपाल से आए सदस्यों द्वारा विद्यालय की प्रार्थना सभा,मॉर्निंग मीटिंग से लेकर कक्षाओं में की जा रही अध्यापन गतिविधियों का भी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया |
विद्यालय के प्राचार्य गिरीश सारस्वत , विद्यालय के रेड क्रॉस और स्कॉउट के विद्यार्थियों द्वारा  अतिथियों का स्वागत किया | स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा कहा गया कि पीपल्स ग्रुप, भोपाल की इस विजिट ने विद्यालय, विद्यार्थियों और शिक्षकों का कई महत्वपूर्ण बिन्दूओं पर मार्गदर्शन किया और इससे हम विद्यालय में और बेहतर तरीके से अध्यापन और सह अकादमिक गतिविधियों का संचालन कर पाएंगे।

पीपल ग्रुप, भोपाल से आये सदस्यों  के प्रति आभार अकादमिक समंवयक वैभव दुबे द्वारा माना गया |

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp