MP Headlines

जिला स्तरीय चयन के साथ ही दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन

सैलाना। दो दिवसीय युवा उत्सव का समापन जिला स्तरीय प्रतियोगियों के चयन के साथ ही संपन्न हो गया। युवा उत्सव प्रभारी प्रो. अनुभा कानड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया जिनके परिणाम इस तरह रहे।

कोलाज प्रतियोगिता में प्रथम तीक्षा आठ्ये रही जिसके प्रभारी डॉक्टर रविकांत थे। वाद- विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम आर्यन पुरोहित तथा विपक्ष में निलम आशर्मा रही जिसके प्रभारी डॉक्टर बालकृष्ण चौहान थे ।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विवेक यादव रहे जिसके प्रभारी प्रो भूपेंद्र मंडलोई थे। एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम खुशी प्रजापत रही जिसकी प्रभारी डॉ कल्पना जयपाल और समूह गायन प्रतियोगिता में प्रथम खुशी प्रजापत, खुशी कुमावत, तनीषा रही जिसकी प्रभारी डॉक्टर अनुप्रिया करोडे रही। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम खुशी प्रजापत रही जिसकी प्रभारी डॉ मंजुला मंडलोई एवं डॉ हेमलता बामनिया रही। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम नीलम आशर्मा रही जिसके प्रभारी डॉक्टर हरिओम अग्रवाल थे। मूर्ति शिल्पकला में प्रथम तिक्षा आठ्ये जिसकी प्रभारी प्रो अनुभा कानड़े रही लोक नृत्य प्रभारी भी प्रोफेसर अनुभा कानडे रही। स्पॉट पेंटिंग में प्रथम हीरालाल गणावा रहे जिसके प्रभारी डॉ एस एस रावत थे। प्रश्न मंच में प्रथम स्थान पर नीलम आशर्मा , खुशी प्रजापत व आर्यन पुरोहित रहे जिसके प्रभारी डॉ अशोक रावत रहे।

निर्णायक गणों में डॉ सौरभ ई लाल ,डॉ अशोक रावत डॉ हरिओम अग्रवाल डॉ दिलीप सिंह मंडलोई ,डॉ मोनिका आमरे ने सहयोग दिया। इस दो दिवसीय आयोजन के अवसर पर विजेताओं को प्राचार्य डॉ एस सी जैन , डॉ आर पी पाटीदार डा सौरभ ई लाल ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp