सैलाना। जनपद पंचायत सैलाना के ग्राम पंचायत शिवगढ़ के सौहनगढ़ के मजरा में पेसा एक्ट के तहत नवीन ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित किया गया। पेसा एक्ट जिला समन्वयक रतलाम के निर्देशानुसार सैलाना के समीप ग्राम पंचायत शिवगढ़ के सौहनगढ़ मजरा में पेसा एक्ट की नवीन ग्राम सभा का प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें पेसा ब्लाक समन्वयक अरुण पटेल द्वारा पेसा एक्ट के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए, पेसा से संबंधित जल, जंगल, जमीन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई, सदियों से चली आ रही रूढ़ी प्रथा संस्कृति परंपरा के बारे में बताया गया, पेसा कानून लागू होने से ग्रामीणों को विशेष ग्राम सभा के बारे में बताया, जिसमें ग्राम सभा का गठन, ग्राम सभा की शक्तियां, प्रबंधन, खनिज, मादक पदार्थों पर पाबंदी, श्रम शक्ति की योजना, गांव में वनोपज, महिला बाल विकास योजना एवं आदिवासी परंपरा को बनाए रखने की जानकारी दी गई । ग्रामीणजनों ने सर्वसम्मति से ग्राम सभा के अध्यक्ष हेतु कुशवन्त गामड़ पिता नाथुलाल गामड़ को चुना गया, कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारीको प्रेषित की गई।
इस अवसर पर ग्राम के प्रमुख जन, व क्षेत्रीय विधायक श्री कमलेश्वर डोडीयार ने भी ग्राम सभा में ग्रामीणों की समस्या को सुना व तत्काल संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया रिकुसिह गामड़, लक्ष्मण भाभर, गलिया गामड़, सुखराम हारी, जितेंद्र खदैरा, बालु वसुनिया, भम्बर हारी, भैरूलाल सिगाड़, भाम्बर गामड़, सविता गामड़, सगीता भाभर, कालीभाभर, सुनिता गामड़, मनजु मुनिया, सविता हारी, ग्राम पंचायत के सचिव सर मागीलाल गुजर सहायक सचिव मागीलाल, सरपंच शान्तीलाल मईड़ा उप सरपंच राहुल धभाई उपस्थित हुए।

Author: MP Headlines



