MP Headlines

घोडापल्ला के शिक्षक देवेन्द्र वाघेला का शिक्षा के प्रति नवाचार के कार्यों को यूनाइटेड नेशन ने सराहना की

रतलाम। जिले के ट्राइबल के स्कूल एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय घोडापल्ला मे यूनाइटेड नेशन ऑफिस ड्रग्स एंव क्राइम युएन ओडीसी के समर्थ पाठक द्वारा बच्चों को संबोधित किया उनसे बातचीत की उनके प्रश्नों का जवाब दिया और देवेंद्र वाघेला के बच्चों के लिए पढ़ाई स्काउट, खेलकूद जन सहयोग और जन भागीदारी से स्कूल में सुविधा जुटाने और शिक्षा में नवाचार किए हैं उनके शिक्षा के कार्यों की सराहना की यूनाइटेड नेशन की ओर से बेच प्रदान करके सम्मानित किया

एनसीईआरटी भारत सरकार के  डॉ सत्य भूषण द्वारा बच्चों के साथ बातचीत की प्रश्नोत्तर किये और उनके साथ बातचीत करके गतिविधि में शामिल होकर उन्हें अच्छा लगा उन्होंने देवेंद्र वाघेला के बच्चों के प्रति एक्टिविटी बेस शिक्षा खेल-खेल में शिक्षा प्रकृति के साथ शिक्षा के कार्यों की सराहाना की और और हर संभव सहयोग करने का बोला उन्होंने बोला कि आप ऐसे अच्छे काम करते रहे हम सब आपके साथ हैं।

रतलाम पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉ संयोगिता सिंह रतलाम ने बच्चों के साथ बातचीत की चर्चा की उन्होंने सकारात्मक विचारों से ओतप्रोत किया उन्होंने प्रत्येक बच्चों से प्रश्न किया उनका लक्ष्य पूछा और बताया कि यहां के शिक्षक देवेंद्र वाघेला जो काम कर रहे हैं उससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है और वह अच्छे इंसान के साथ अपने लक्ष्य पर पहुंच रहे हैं शिक्षा के साथ संस्कार दिए जा रहे हैं जो वर्तमान समय में बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षा विद कैलाश चंद्र वाघेला रतलाम पब्लिक स्कूल के काउंसलर रक्षित मेहता ,प्राथमिक शिक्षक राधेश्याम मालवीय,भारत सिंह चौहान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वक्तु बाई, शांति बाई उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र वाघेला माध्यमिक शिक्षक सह समन्वयक साक्षरता कन्या संकुल शिवगढ़ ने किया। संस्था प्रभारी लक्ष्मण  अमलियार ने सभी का स्वागत किया और आभार प्रदर्शन किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *