MP Headlines

गांव गांव जाएंगे योग शिविर लगाएंगे “लक्ष्य को लेकर नगर मे तीन दिवसीय निःशुल्क इंटिग्रेटेड योग शिविर का शुभारम्भ हुआ

योग शिविर सैलाना

सैलाना। योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन मे “गांव गांव जाएंगे योग शिविर लगाएंगे “लक्ष्य को लेकर नगर मे तीन दिवसीय निःशुल्क इंटिग्रेटेड योग शिविर का शुभारम्भ हुआ।जनपद पंचायत के सयोंजक मे नगर के ओशिन परिसर मे जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपाल अधिकारी गोर्वधन मालवीय, युवा राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान प्रेम चौधरी, पतंजलि जिला प्रभारी उत्तम शर्मा, भारत स्वाभिमान प्रभारी विशाल वर्मा, किसान संगठन प्रभारी हरीश यादव ने मंगलवार को भारत माता के चित्र पर माल्यारपर्ण कर योग शिविर का शुभारम्भ किया।इस दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, जितेंद्र सिंह राठौड़, राजेश जाट, नाथूलाल राठौर,विजय चौधरी बतौर अतिथि उपस्थित थे। शिविर के प्रथम दिन स्कूली छात्रों व नगर के अनेक लोगो ने उत्साह के साथ योग शिविर मे भाग लिया।जनपद पंचायत सैलाना के सयोंजक मे उक्त शिविर 24अक्टूम्बर तक सुबह 6से 8बजे तक चलेंगा।आयोजक संस्था ने नगर वासियो से ज्यादा से ज्यादा शिविर मे भाग लेकर स्वस्थ भारत निर्माण मे सहभागिता करने का अनुरोध किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp