MP Headlines

एमपी में 7 आईपीएस अफसरों के तबादले, राकेश गुप्ता बने सीएम के ओएसडी, संतोष सिंह इंदौर पुलिस कमिश्नर,

भोपाल। भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के अधिकारियों के स्थानांतरण नवीन पदस्थापना नीमच में जिला पुलिस अधीक्षक रह चुके राकेश जी गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी मनाया गया उल्लेखनीय की माननीय मुख्यमंत्री जी के ओएसडी राजेश जी हिंगणकर के सेवानिवृत होने के पश्चात श्री गुप्ता को ओएसडी के पद पर पदस्थ किया गया है*

आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। रात एक बजे गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक मुख्यमंत्री के ओएसडी बदल दिए गए। इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता को मुख्यमंत्री का ओएसडी बनाया गया है। वर्तमान ओएडी राजेश हिंगणकर 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। राजेश हिंगणकर 19 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के ओएसडी बनाए गए थे। अपर परिवहन आयुक्त, ग्वालियर, उमेश जोगा को उज्जैन जोन का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है। वहीं आईजी उज्जैन संतोष सिंह को इंदौर का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। तीन जिलों के एसपी बदले गए गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक तीन जिलों जबलपुर, देवास और बड़वानी जिले के एसपी बदल गए हैं। जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किए गए हैं। उनकी जगह देवास के एसपी संपत उपाध्याय को जबलपुर एसपी बनाया गया है। बड़वानी एसपी पुनीत गहलोत को देवास का एसपी बनाया गया है। इंदौर के पुलिस उपायुक्त जगदीश डाबर को बड़वानी का एसपी बनाया गया है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *