सैलाना। क्षेत्रीय विधायक कमलेश्वर डोडीयार द्वारा नगर की कृषि उपज मंडी मे व्यापारियों के लिए शीघ्र ही बनने जा रहा है। व्यापारिक भवन बनाने के प्रयास फलीभुत होते जान पड़ रहे है। प्रबंध संचालक, सयुंक्त संचालक मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड को लिखें पत्र मे विधायक डोडीयार ने सैलाना कृषि उपजमंडी मे व्यापारियों के हित के लिए भवन निर्माण की आवश्यता बताते हुए निर्माण की मांग की थी।
इस संबंध मे एसडीएम मनीष जैन ने कलेक्टर योजना सांख्यिकी विभाग को लिखें पत्र मे उल्लेख किया है कि व्यापारिक भवन हेतु कृषि उपज मंडी द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गईं है।मंडी सचिव वसुनिया ने बताया की व्यापारी भवन निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण मे है अन्य कार्यवाही व टेंडर होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएँगा। उल्लेखनीय है कि,नवगठित मंडी व्यापारी एसोसिएशन गठन के बाद व्यापारियों के मिलन समारोह मे बतौर मुख्य अतिथि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने मंडी प्रांगण मे व्यापारियों के लिए भवन बनाने का भरोसा दिलाया था।

Author: MP Headlines



