आज मनाई जाएगी भाई दूज
सैलाना। शनिवार को जगह जगह नगर में की गई गोवर्धन पूजा नगर में पडवी पर्व पर पशु पालकों ने अपने-अपने पशुओं को नहलाधुला कर आकर्षक रंगों के साथ सजाया गया व गौमाता को छाप लगाकर हार फुल पहनाकर उनकी पूजान कर आशीर्वाद लिया वही गाय के गोबर से गोवर्धन बनाकर महिलाओं ने पूजा-अर्चना की बच्चो ने पटाखें छोडे।
रतलाम जिले सहित सैलाना नगर में पांच दिवशीय पर्व पर दिपावली के तीसरे दिन प्रात:काल से ही नगर में बच्चों से लेकर बडों तक ने अपने परिचीतों के घर पर जाकर दिपावली पर्व की एक-दूसरें को गले मिलकर और बडों के पैर छूकर पर्व की शुभकामनाएं बधाई दी। गत वर्षो के मुकाबलें इस वर्ष भी पडवी पर दिनभर एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। इस पर्व को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।

Author: MP Headlines



