MP Headlines

राजकीय सम्मान के साथ दी गई आगर जिले के शहीद बद्रीलाल यादव को अंतिम विदाई

आगर। आगर जिले के वीर सपूत 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव का पार्थिव शरीर आज विशेष वाहन से उनके पैतृक ग्राम नरवल लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने के उपरांत राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद के पुत्र पीयूष यादव व राजवीर यादव द्वारा मुखाग्नि दी गई.

शहीद के अंतिम दर्शन के लिये उमड़ा जन सैलाब, नम आंखों से दी अंतिम बिदाई

शहीद की शहादत को नमन करने आगर नगर में प्रात समय से ही जनसैलाब उमड़ा, शहीद की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके अंतिम संस्कार की तैयारी पूरे सम्मान के साथ की गई. शहीद की अंतिम यात्रा की शुरुआत उस समय हुई जब सेना का वाहन उनके पार्थिव शरीर को लेकर उज्जैन रोड़ आगर पहुंचा, यहां से हजारों की संख्या में लोगों का कारवां जुड़ा, लगभग 05 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने के बाद पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव नरवल लाया गया, इस दौरान पूरे मार्ग में लोगों द्वारा स्टॉल लगाकर पुष्पवर्षा की, शहीद बद्रीलाल यादव अमर रहे के गगनभेदी नारे लगाए गए, देशभक्ति गीतों से पूरा नगर गुंजायमान हुआ, हर कोई शहीद बद्रीलाल यादव को नम आंखों से अंतिम बिदाई दे रहा था.

मंत्री गौतम टेटवाल ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी

शहीद का पार्थिव शरीर निवास पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार श्री गौतम टेटवाल ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृद्धाजलि अर्पित र्की. विधायक श्री मधु गेहलोत, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहीद को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई. इसके पश्चात् गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई, हजारों लोगों की उपस्थिति में शहीद को आर्मी से पहुंचे अधिकारियों एवं पुलिस जवानों द्वारा सलामी देकर अंतिम संस्कार कराया, उनके अंतिम संस्कार के दौरान सभी की आंखे नम रही, हर कोई नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दे रहा था.

उल्लेखनीय है कि, 4 नवम्बर को राजौरी, जम्मू-कश्मीर में सड़क दुर्घटना में आगर-मालवा जिले के तहसील आगर के ग्राम नरवल निवासी 63 राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन के नायक बद्रीलाल यादव शहीद हो गए थे. शहीद  बद्रीलाल यादव के परिवार में माताजी रूख्माबाई यादव, पत्नि निशा यादव, पुत्र पीयूष यादव व राजवीर यादव है.

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *