जिले में 100 एकड़ भूमि पर मामा बालेश्वर दयाल विश्व विद्यालय की स्थापना की घोषणा की जाये
रतलाम/सैलाना। जिला रतलाम में नवीन रूप से मामा बालेश्वर दयाल के नाम से नवीन शासकीय मामा बालेश्वर दयाल विश्व विद्यालय की स्थापना लगभग 100 एकड़ भूमि पर किये जाने हेतु भूमि आवंटित एवं आरक्षित की जाकर शासकीय विश्व विद्यालय स्थापना की घोषणा की जाकर भूमि पूजन किये जाने के आदेश जनहित में जारी करने की मांग को लेकर सैलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है।

मामा बालेश्वर दयाल जी ने आदिवासियों के कल्याण हेतु किया कार्य
विधायक श कमलेश्वर डोडियार ने उल्लेख किया है कि मामा बालेश्वर दयाल जी ने सम्पूर्ण आदिवासी समाज को सशक्त बनाने एवं जागरूक करने के लिये निरंतर रूप से आदिवासी अंचल में ही रहकर अपना सम्पूर्ण जीवन आदिवासियों के कल्याण के लिये ही समर्पित कर दिया है जो कि मानव कल्याण के लिये हमेशा समर्पित रूप से कार्यरत रहे है। जिनका सम्पूर्ण जीवन ही नौजवानों के लिये एक प्रेरणा स्त्रोत है। जिनके जीवन एवं मार्गदर्शन से कई नौजवानों में काति की भावना एवं जन जागरूकता की भावना भी पैदा हुई हैं। मामा बालेश्वर दयाल आदिवासियों के लिये कोई महापुरूषसे कम नहीं है। इसलिये ऐसे महापुरूष मामा बालेश्वर दयाल केनाम पर जिला रतलाम में शासकीय बालेश्वर दयाल विश्व विद्यालय की स्थापना अनिवार्य रूप से किये जाने की घोषणा की जाकर लगभग 100 एकड़ भूमि में विश्वविद्यालय की स्थापना की जावे।

Author: MP Headlines



