रतलाम : रतलाम – जावरा फोरलेन का काम तेजी से प्रारंभ हो गया है। फोरलेन निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ी करने का काम शुरु कर दिया गया। प्रशासन और पुलिस का संयुक्त दल की मोजुदगी में जेसीबी की मदद से छोटे-बड़े निर्माण हटवाए गए।
फोरलेन निर्माण के लिए बाधक बन रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन द्वारा आपसी समन्वय से हुई बैठक में भी निर्णय लिए गए थे। इसके बाद रविवार को काम शुरु हो गया। प्रशासन की टीम ने जावरा रोड क्षेत्र में कार्रवाई की। रोड के दोनों और बने पक्के मकान, दुकान, गुमटी आदि हटाई गई। इस दौरान क्षेत्र में स्थित धार्मिक स्थलों के अवैध निर्माण को भी तोड़ा जा रहा है। दो दिनों से चला रहे गतिरोध के बाद शांतिपूर्ण तरीके से कमेटी द्वारा पहलवान बाबा की दरगाह के बाहरी निर्माण को तोड़ने का काम शुरु हुआ। सड़क के दूसरी ओर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर परिसर की भी बाउंड्री वॉल हटवाई गई। लोक निर्माण सहित जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में अमला भी मौजूद रहा।
शुक्रवार शाम को एडीएम डा.शालिनी श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का दल दोबारा से पहलवान बाबा दरगाह का निरीक्षण करने पंहुचा था,जहां दरगाह कमेटी वालों ने फिर से उक्त कार्यवाही को रुकवाने का प्रयास किया। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा के माध्यम से समस्या का समाधान निकालने के लिए शनिवार सुबह मस्जिद कमेटी के सदस्यों व अन्य प्रतिनिधियों को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुलाया था। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुलाई गई बैठक एडीएम डा.शालिनी श्रीवास्तव,एसडीएम अनिल भाना,तहसीलदार ऋषभ ठाकुर,एएसपी राकेश खाखा,पीडब्ल्यूडी के ईई अनुराग सिंह और एसडीओ पीके राय मौजूद थे। मुस्लिम समुदाय की ओर से शहर काजी के साथ अन्य प्रतिनिधि भी इस बैठक में शामिल हुए। काफी देर तक प्रशासनिक अधिकारी अलग अलग विकल्प सुझाते रहे,लेकिन मुस्लिम समुदाय किसी भी विकल्प को मानने को तैयार नहीं हो रहा था। लम्बी चर्चा के बाद एएसपी राकेश खाखा ने सख्त रवैया अपनाते हुए मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों को स्पष्ट भाषा में समझाया कि जो विकल्प प्रशासनिक अधिकारी दे रहे हैैं उन पर सहमति यदि नहीं दी गई तो प्रशासन अपने तरीके से काम करेगा। उन्होने एसडीएम अनिल भाना के साथ चुनिन्दा प्रतिनिधियों को बन्द कमरे में चर्चा कर मामले का हल निकालने को कहा। इसके बाद एसडीएम अनिल भाना ने चुने हुए प्रतिनिधियों से चर्चा की और आखिरकार मामला हल हो गया।

Author: MP Headlines



