सैलाना। शासकीय सी.एम. राइज उत्कृष्ट उमावि सैलाना में आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार भगवान बिरसा मुंडा जी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर भाषण ,लोकगीत, निबंध एवं लोक नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में लोकेश पाटीदार प्रथम और प्रिंस पाटीदार द्वितीय , लोकगीत प्रतियोगिता में मयंक कुशवाह प्रथम एवं साधना कसेरा द्वितीय, निबंध प्रतियोगिता में दीपेंद्र चारेल प्रथम एवं मनस्वी शर्मा द्वितीय, लोकनृत्य में विजय चरपोटा, विजय निनामा,मोहित, अजय गरवाल, सुनील खराड़ी ,प्रदीप मईड़ा,अंकुर डांगी, महेश निनामा एवम पंकज निनामा इत्यादि ने सहभागिता की। इस अवसर पर प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा एवं शैक्षणिक स्टाफ मानसिंह डामोर ,शैलजा दवे,जयश्री शर्मा, अभिधा सोलंकी, ज्योति चंडालिया, पूनम व्यास,अंशुल राय ,भंवर लाल नागर, सीमा शर्मा ,कंकू ओहरी मुकेश कटारा इत्यादि ने भी लोक नृत्य में सहभागिता की.

इसी दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बालदिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें संस्था के कक्षा चार से बारह तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न व्यंजनों के तीस से ज्यादा स्टॉल लगाए। स्टॉल व्यवस्था को मूर्त रूप सुमन सिंह राठौर, भूपेश श्रीवास, दिलीप जैन, मुकेश मालवीय,हेमंत व्यास,आनंद मईड़ा ने दिया। प्रथम स्थान कक्षा 6 की छात्रा जिज्ञासा, द्वितीय स्थान कक्षा दसवीं के छात्र साहिल एवं मयंक एवं तृतीय स्थान कक्षा 5 के प्रिंस परमार एवं शनिराज डोडियार ने प्राप्त किया। खेल के स्टाल में कक्षा 6 के नमन सिसोदिया को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया।
प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने कहा कि बाल मेले से बच्चों के उत्साह में वृद्धि होतो है ,आज विद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ भी स्वयं के बालपन को जीवंत कर रहा है। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन शैलजा दवे, जयश्री शर्मा,मयंक जायसवाल एवं प्रतीक शर्मा ने निभाई। कार्यक्रमों का संचालन मानसिंह डामोर और आभार डॉ.राजेश सोनी ने माना।

Author: MP Headlines



