सैलाना। नगर के पिपलोदा रोड़ निवासी पप्पुलाल पाटीदार ने अपने दादा जी स्वर्गीय हीरालाल पाटीदार स्वर्गीय रामचंद्र जी कोरा (पाटीदार) की स्मर्ति में पगड़ी रस्म के कार्यक्रम में जीव दया प्रेमी गोपाल गौशाला सैलाना को 11000 रुपए, नोबल इंटरनेशनल पाटीदार समाज छात्रावास रतलाम मे कन्या भोज के लिए 5100 रु और सामूहिक विवाह सम्मेलन पाटीदार समाज बडायला माताजी में कन्या दान के लिए 5100 रु की राशि भेंट की।

Author: MP Headlines



