MP Headlines

विधायक ने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का नवीन भवन निर्माण की अनुमति शीघ्र जारी करने की मांग

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के नविन भवन निर्माण के लिए प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह को पत्र लिखा

सैलाना। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार हर गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं। गत दिवस एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के विद्यार्थी पैदल  कलेक्टर को अपनी 28 मांगो को लेकर रतलाम जा रहे थे। एसडीएम मनीष जैन उनको समझाइश देकर वापस स्कूल लाए थे। वहीं विधायक कमलेश्वर डोडियार को सहायक आयुक्त रंजना सिंह के सामने स्कूल के छात्र/छात्राओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को बताया था। जिससे एक बडी समस्या स्कूल के भवन की थी। जिसे सहायक आयुक्त ने कहा था कि बिल्डिंग की समस्या का शासन स्तर पर निराकरण होगा।

गुरुवार को विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कुंवर विजय शाह जनजातीय कार्य विभाग मंत्री एवं प्रभारी मंत्री को एक पत्र लिखकर मांग की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जो कि पुरानी वर्ष 92-93 में निर्मित जर्जर बिल्डिंग में संचालित हो रहा है जिसमें कई अव्यवस्थाएं है। जगह-जगह से छत टपक रही है एवं प्लास्टर फर्श पर गिरता रहता है। दरवाजें खिड़की पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। पीने के पानी हेतु कोई व्यवस्था नहीं है और न ही उक्त बिल्डिंग का नियमित कोई रख रखाव और पुताई भी नहीं हो रही है। ऐसी बिल्डिंग में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हो रहा है। वह भूकंप रोधी प्रावधानों के अनुसार निर्मित नहीं है। जिसके कारण कभी भी उक्त बिल्डिग साधारण भूकंप के झटके में धाराशाही हो सकती है।  यहा अभी 404 छात्र/ छात्राए अध्यनरत है।  जिनकी जान को खतरा हो सकता है। इसलिए नगर में संचालित हो रहे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का नवीन भवन निर्माण की अनुमति शीघ्र जारी करने की बात कही।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp