रतलाम। रतलाम जिले के बड़ावदा में पत्रकार रविराज कुमावत के ऊपर बडावदा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी राजेन्द्र कुमावत व उसके साथीयो द्वारा प्राणघातक हमला करने व पुलिस थाने के अन्दर दबंगई करते हुए मारपीट की गई जो निंदनीय है। एक जनप्रतिनिधी का व्दारा इस प्रकार अपने पद की गरीमा के खिलाफ कार्य करना न्यायसंगत नहीं है। मारपीट का विडीयो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो चूका है जिससे पत्रकार की भावनाएं भी आहत हुई है। वहीं थाने के अन्दर एक पुलिस जवान द्वारा भी पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है जिसका विडीयो भी वायरल हुआ है। संबंधित पुलिस जवान पर भी कार्यवाही करने की पत्रकारों ने मांग की है।

पिपलौदा संयुक्त पत्रकार संघ तहसील पिपलौदा द्वारा बड़ावदा में पत्रकार के साथ हुई मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार एवं गृहमंत्री के नाम ज्ञापन थाना प्रभारी पिपलौदा को दिया गया। संघ के अध्यक्ष प्रफुल जैन, शरद भट्ट, जयप्रकाश मालानी, अभिषेक जैन, जियाउद्दीन कुरैशी, दीपक सांकला, जीतेन्द्र बावेल, अर्जुन पाटीदार आदि पत्रकार उपस्थित थे।

कालूखेड़ा में बड़ावदा पत्रकार के साथ हुई घटना लेकर कलेक्टर के नाम पिपलोदा नायब तहसीलदार और पुलिस अधीक्षक के नाम कालूखेड़ा थाना प्रभारी को पत्रकारों द्वारा ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर पत्रकार मुकेश नाथ, राकेश मालवीय, रूपसिंह राठौड़, राहुल बैरागी, प्रकाश कारपेंटर, भेरूलाल मालवीय, राज मुचाल ढोढर, दिलीप जैन, सुनील जोशी, मंगलसिंह, विजेश मालवीय सहित समस्त पत्रकार साथी मौजूद थे।

Author: MP Headlines



