MP Headlines

जमकर वायरल हो रहा है रतलाम के युवा का वीडियो! 2 करोड़ से ज्यादा ने देखा अभी तक….

रतलाम के युवा का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
◆ 2 करोड़ 20 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके है
◆ 22 लाख लाइक्स मिले और पौने तीन लाख से ज्यादा शेयर हुआ

रतलाम। इन दिनों सोशल मिडीया का जमाना चल रहा हैं और सोशल मीडिया पर जो वायरल होता है वही हिट माना जाता है और आज के इसी सोशल मीडिया की दुनिया में रतलाम के एक युवा का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के पोस्ट होने के मात्र 5 दिनों में ही इस पर लगभग 20.1 मिलियन व्यूज आ चुके है यानि 2 करोड़ 20 लाख बार लोगो ने इसे देखा है। पौने तीन लाख से ज्यादा बार शेयर किया गया है और 2.2 मिलियन (22 लाख) लोगो ने इसे पसंद भी किया है। लगभग 30 हजार ने इस वीडियो को सेव किया और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने कॉमेंट्स किये है। कुल मिलाकर यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।



मेडिकल और मीडिया से जुड़े युवा नीरज बरमेचा “रतलामी फीवर” के नाम से एक इन्स्टाग्राम पेज चलाते है। अपने मित्रों के साथ समय बिताते समय उन्होंने यह वीडियो बनाया था। बाद में जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया था, और वो रतलाम में ही नहीं बल्कि देश भर में अप्रत्याशित रूप से वायरल हो चुका हैं।  नीरज अपने दोस्तों ने साथ गुजरात के पावागढ़ माताजी के पास स्थित बसाल्ट पैराडाइस रिसोर्ट में छुट्टियाँ बिताने गए थे। खाना पसंद आने पर वहाँ थोड़ी मस्ती और प्रैंक करने के मूड से रेस्टोरेंट में कुछ अलग तरह से मजाकिया अंदाज़ में शेफ को बुलवाया तो वहाँ बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। फिर जब खाना बनाने वाले शेफ की तारीफ की तो सभी हँसने लगे और स्टाफ भी प्रसन्न हो गया।

नीरज बरमेचा ने बताया कि विडियो को बनाने और उसे एडिट करने का श्रेय गगन गाबा और नीतिका एरेन को जाता है जो अपने अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ बिता रहे थे। और इस विडियो में दिखाई दे रहे अन्य लोग भी रतलाम के ही है। वीडियो बनाने में रतलाम के मनीष सोनी, मिलेश कटकानी, हितेश सुराना, निलेश सेलोत, चेतन कोठारी, गौरव एरेन, पायल बरमेचा, चंचल सोनी, अर्चना सुराना, जयश्री सेलोत, निशु कोठारी, नीतू गाबा, संगीता कटकानी, केशवी बरमेचा आदि का भी सहयोग रहा। वीडियो बनाने के आईडिया को लेकर नीरज बरमेचा ने बताया कि लॉफ्टर (हास्य योग) भी ऐसी थेरेपी है जो अनेक बीमारीयों के इलाज को आसान कर देती है। वीडियो बनाकर लोगो के चेहरों पर हँसी लाने के उद्देश्य से एक प्रयास किया था। वीडियो का सोशल मीडिया पर इतना वायरल होना बताता है कि हमारा प्रयास सफल रहा। देश और दुनिया के लोगों ने वीडियो के माध्यम से हमें जो प्यार दिया उसके हम आभारी रहेंगे तथा आगे भी लोगों के चेहरों पर मुस्कार लाने की कोशिश करते रहेंगे।

https://www.instagram.com/reel/DCYsVxxBI0f/?igsh=eWQ0YjU3ZGo4MXF3
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp