MP Headlines

किसानों के लिए “लाइन” के स्थान पर “लॉटरी” से डीएपी खाद प्राप्‍त करना हुआ आसान

जबलपुर : जिले में किसानों के लिए खाद पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध है। कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना ने जिले के विभिन्न डबल लॉक केन्द्रों से डीएपी खाद वितरण की नई व्‍यवस्‍था 13 नवम्‍बर से शुरू की है, जिससे किसानों को लाइन में नहीं लगना पड़ रहा है। नई व्यवस्था अंतर्गत जिन किसानों को डीएपी की आवश्यकता है, वे किसान दोपहर 12 बजे तक संबंधित तहसील कार्यालय में जमीन के दस्तावेज (B1) एवं आधार कार्ड की प्रति जमा करके टोकन नंबर प्राप्त करेंगे। दोपहर 12 बजे तक कुल जमा टोकन की लॉटरी 03 बजे तहसील कार्यालय में निकाली जावेगी एवं जिन किसानों के नाम लॉटरी में आयेंगे, उन किसानों को अगले दिन संबंधित तहसील में स्थित डबल लॉक केन्द्र से डीएपी का वितरण किया जावेगा। इस प्रकार नवीन व्यवस्था में “लाइन” के स्थान पर “लॉटरी” से डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा है जिससे किसानों को लंबी-लंबी लाइन में लगने की समस्या से निजात मिल गई है। जिन किसानों को यूरिया व एनपीके की आवश्‍यकता है, उन्‍हें लॉटरी की आवश्‍यकता नहीं है वे सीधे टोकन से ही दूसरी लाईन में लगकर खाद प्राप्‍त कर सकते हैं।

कृषि उपज मंडी जबलपुर में स्थित डबल लॉक में उर्वरक वितरण की व्‍यवस्‍था का जायजा लेने उप संचालक कृषि श्री एसके निगम, डीएमओ श्री हीरेन्‍द्र सिंह रघुवंशी व अधीनस्‍थ अमला पहुंचा, जहां किसानों को लॉटरी के माध्‍यम से व्‍यवस्थित रूप से खाद का‍ वितरण होना पाया गया। इस व्‍यवस्‍था से किसानों ने अपने समय की बचत और सुविधा पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। गुरू पिपरिया स्थित पाटन के डबल लॉक में भी खाद वितरण व्‍यवस्‍था का जायजा लिया गया। जहां लाइन की जगह लॉटरी सिस्‍टम से व्‍यवस्थित रूप से डीएपी खाद वितरण होना पाया गया और जिन किसानों को यूरिया व एनपीके चाहिए था वे भी सुविधाजनक रूप से खाद प्राप्‍त कर रहे थे। इस दौरान संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में कुल 2329 मे. टन डीएपी एवं 2085 मे. टन एनपीके उपलब्ध है। जिले में विगत दिन पीपीएल की 702 मे.टन डीएपी एवं 574 मे. टन एपीएस की रैंक लग चुकी है। आगामी 2-3 दिन में इफको की एक रैंक (डीएपी 3264 मे. टन एवं एपीएस 382 मे.टन) तथा हिंडालको की एक रैक (डीएपी 1546 मे. टन एवं टीएसपी 173 मे.टन) लगने वाली है। जिले के सभी डबल लॉक केन्द्रों पर यूरिया, डीएपी एवं एनपीके पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और किसानों को असुविधा से बचाने के लिए वितरण की समुचित व्यवस्था की गई है। क्रमांक/4163/नवम्बर-248/उइके (फोटो)

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *