वसूली शिविर की मॉनिटरिंग कर रहे हैं सीएमओ मनोज शर्मा
सैलाना। सैलाना नगर परिषद ने आमजन की सुविधा के लिए नगर के विभिन्न वार्डों में वसुली शिविर लगा रही है। मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि वसुली शिविर लगाने से नागरिको को नगर परिषद के चक्कर नही लगाने पड़ेगे। शिविर में हाथों-हाथ जमा रसीद भी दी जा रही है। नगर परिषद ने वसुली शिविर में अब तक सम्पतिकर के रूप में 2 लाख 56 हजार से अधिक व जलकर 81 हजार से अधिक की राशी लोगो ने जमा करवाई है।

शिविर में धन्नालाल परमार, मोनिका भूरिया, कैलाश बैरागी, सुरेश पाटीदार, रतन मकवाना आदि कर्मचारी तैनात है। वसूली शिविर की मानीटरिंग मुख्य नगर परिषद अधिकारी मनोज शर्मा सुरेंद्र सिंह चौहान को साथ लेकर लगातार कर रहै है। अभी तक 3 लाख 38 हजार रुपए से अधिक की टेक्स वसुली नगर परिषद कर चूकी है।

Author: MP Headlines



