सैलाना। जनपद पंचायत सभागृह में 28 नवम्बर से पुलिस अनुभाग सैलाना द्वारा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में आगामी प्रतियोगी परीक्षा जैसे एमपी पीएससी (प्री-एग्जाम),पुलिस आरक्षक,सब इंस्पेक्टर,संविदा शिक्षक,पटवारी,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती की तैयारी को लेकर निःशुल्क कोचिंग का शुभारंभ किया जाएगा। इसमे पात्र विद्यार्थी को निःशुल्क उपरोक्त प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी के लिए उचित मार्गदर्शन देकर प्रतिदिन 3 से 6 बजे तक पढ़ाया जाएगा।
एसडीओपी नीलम बघेल ने बताया की प्रतियोगी परिक्षाओ में सफलता पाने के लिए यह कोचिंग संस्थान मिल का पत्थर साबित होगा। इस कोचिंग संस्थान पर समय समय पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा भी विशेष कैप्सूल क्लास ली जाएगी। उन्होंने अनुभाग क्षेत्र के युवाओ से अपील की ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग इस कोचिंग संस्थान का लाभ उठाएं।

Author: MP Headlines



