सैलाना डाक विभाग के अनु डाकपाल अधि.रमेश बसेर बने संभागीय सचिव
रतलाम/सैलाना। भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन वर्ग 3 एवं पोस्टमैन व एमटीएस यूनियन रतलाम संभाग का द्वितीय द्विवार्षिक अधिवेशन होटल बालाजी न्यू रोड रतलाम में आयोजित हुआ। भारतीय डाक कर्मचारी भारतीय डाक कर्मचारी संघ रतलाम संभाग भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन वर्ग 3 के पूर्व सचिव आशीष श्रीवास्तव पोस्टमास्टर प्रधान डाकघर मंदसौर विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे।
भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन वर्ग 3 एवं पोस्टमैन व एमटीएस यूनियन रतलाम के इस संभागीय अधिवेशन में कर्मचारियों ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अधिवेशन में सर्वसम्मति से डाक संभाग रतलाम की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। रतलाम संभाग में ग्रुप सी भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन की कार्यकारिणी अध्यक्ष शरविंद्र तबकडे, संभागीय सचिव के रूप में सैलाना डाक विभाग के अनु_डाकपाल अधिकारी रमेश बसेर को चुना गया।
रतलाम संभाग में पोस्टमैन व एम. टी. एस भारतीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन कार्यकारिणी में अध्यक्ष ब्रजेन्द्र बोहरे, संभागीय सचिव के रूप में हिमांशु जोशी, संभागीय कोषाध्यक्ष भरत गेहलोत को चुना गया। सैलाना डाक विभाग के रमेश बसेर की नियुक्ति पर सैलाना डाक घर के कर्मचारियो हर्ष व्यक्त किया है।सैलाना डाक विभाग के अनु डाकपाल रमेश बसेर ने सभी का आभार जताया है।

Author: MP Headlines



