MP Headlines

सेमलिया तीर्थ का सड़क मार्ग स्वीकृत, विधायक डॉ पाण्डेय ने 10 माह में 25 करोड़ की सडको की स्वीकृति दिलाई

रतलाम/ आमजन की कठिनाइयों को दूर करने के संकल्प को लेकर जावरा विधायक डॉ पांडे द्वारा क्षेत्र में विगत वर्षों से लगातार प्रयास किये जा रहे है। विधायक के प्रयासों को सफलता भी मिलती जा रही है। डॉ पांडेय की मांग पर मुंडली-सेमलिया-रीछाचांदा सड़क मार्ग को स्वीकृति मिल गई है। सेमलिया तीर्थ के लिए इस सड़क मार्ग की लम्बे समय से मांग चली आ रही थी। बीते 10 माह में विधायक डॉ पांडेय के प्रयासों से जावरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 25 करोड़ की सड़क मार्गो की सौगात मिली है।

विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा जावरा विधानसभा क्षेत्र में आवागमन को सुगम बनाने के लिए निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। इन प्रयासों में सफलता भी मिलती जा रही है। विधायक डॉ पाण्डेय ने विधानसभा चुनाव के बाद क्षेत्र में महत्वपूर्ण सडक मार्गो के प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह से मिलकर प्राथमिकता बताई, जिसके फलस्वरूप इन प्रस्तावों को स्वीकृति भी मिल गई।

उल्लेखनीय है कि डॉ पाण्डेय के प्रस्तावों पर राज्य शासन ने जावरा-कालूखेडा मार्ग से रोग्यादेवी मगरा पर्यटन स्थल पहुँच मार्ग, सेमलखेडी से पिंगराला पहुच मार्ग, कुशलगढ़ से आकतवासा पहुँच मार्ग, सुजापुर-भाटखेडी-तालिदाना मार्ग, मन्याखेडी से गोंदीधर्मसी पहुँच मार्ग के अलावा जावरा चौपाटी से व्हाया हरियाखेडा से जावरा बायपास पहुँच मार्ग, भाटखेडी से आक्यादेह पहुँच मार्ग एवं ताराखेड़ी से नगरी पहुँच मार्ग निर्माण की स्वीकृति मिली। सेमलिया तीर्थ पर हुए आयोजन में विधायक डॉ पांडेय सड़क मार्ग निर्माण की स्वीकृति के लिए आश्वस्त किया था। उसके बाद मार्ग के लिए निरंतर प्रयास किये जिसमे सफलता मिली है। राज्य शासन ने 2.40 किंमी लम्बे ग्राम मुंडली से सेमलिया तथा रीछाचांदा सड़क की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मार्ग की लागत 2 करोड़ 8 लाख रुपए है।  स्वीकृति से क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है।

सडक मार्गो की स्वीकृति मिलने पर श्री  महेश सोनी, श्री  राजेश शर्मा, श्री अमित पाठक, श्रीराजेन्द्र सिंह गुडरखेडा, श्रीमुकेश बग्गड़, श्री बालाराम पाटीदार ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह एवं विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के प्रति आभार व्यक्त किया है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *