रतलाम, 02 दिसंबर। बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे अत्याचार के विरोध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने रतलाम की जनता से 3 दिसंबर, मंगलवार को दोपहर 2 बजे जन आक्रोश रैली में उपस्थित होने का आव्हान किया है। मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि रतलाम की जनता रैली में शामिल होकर एकता का परिचय दें। इस तरीके के कृत्य की मैं स्वयं निंदा करता हूं और सामूहिक रूप से एकत्र होकर हम एकता का परिचय दें। भारत सरकार से भी अपील करते है कि वह इस मामले में तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें और हमारे हिंदू भाईयों पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोकने का प्रयास करें।

Author: MP Headlines



