सैलाना। नगर में आज मंगलवार को रात्रि में रतलाम की तर्ज पर आज पुलिस अनुविभागीय अधिकारी नीलम बघेल, थाना प्रभारी पृथ्वीराज सिंह खलाटे अपने दल बल सहित तीन-चार वाहन लेकर रात्रि 9:30 बजे नगर में अनावश्यक रूप से बैठे हुए या घूम रहे लोगों को अपने घर जाने के लिए कहा गया। उस समय नगर बाजार में बैठे चाय पानी करने वाले आम व्यक्तियों में खलबलाहट पैदा हो गई।

एसडीओपी नीलम बघेल द्वारा जब आम व्यक्तियों से कहा गया कि रात्रि 8: 9 बजे बाद से नगर में कोई भी बाहर ना बैठे। इस पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार संतोष धभाई द्वारा कहा गया कि कम से कम 10 बजे का टाइम तो दीजिए, क्योंकि सैलाना नगर एक छोटा कस्बा है सभी दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर बाजार में खाने के बाद चाय पान करने आते हैं। जिस पर एसडीओपी बघेल ने कल से रात्रि मे 10 बजे बाद नगर में फालतू घूम रहे व हूटिंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
वहीं पत्रकारों द्वारा दूसरे प्रश्न में पूछा गया कि तेज गति से वाहन चालकों पर क्या कार्रवाई की जाएगी? एसडीओपी नीलम बघेल द्वारा उन पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पत्रकार के साथ एमपी हैडलाइन के संवाददाता कृष्णा राठौर सर्च टीवी के नितेश राठौर उपस्थित थे। बतादे की,अगले हफ़्ते से नगर में विवाह समारोह भी आरंभ हो रहे हैं

Author: MP Headlines



