- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बराडें मे लेटी रही महिलाएं
- नसबंदी के लिए रात से ही अपने नंबर के लिये आ पहुंची
सैलाना। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज ग्रामीण इलाकों से गुरुवार को होने वाले नसबंदी ऑपरेशन के लिए अपने नंबर के लिए बुधवार रात को ही आ पहुंची महिलाऐ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना यहां अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। अस्पताल के बरांडे में ही कई महिलाएं रात में ही डेरा डालकर सो रही थी।

जानकारी सामने आने पर पता चला कि महिलाएं सुबह 9:00 बजे होने वाले ऑपरेशन के लिए अभी से ही अपने नंबर लगाने के लिए यहां आ गई है। लेकिन ठंड से बेहाल रही है अस्पताल के जिम्मेदारो ने इन महिलाओं को नजर अंदाज किया। अस्पताल प्रशासन चाहता तो इन महिलाओं को अंदर भर्ती के लिए खाली पड़े पलंग पर भी सोने के लिये जगह दे सकता था। लेकिन इन गरीब बेचारी महिलाओं की और किसी का ध्यान नहीं गया और रात भर ठंड से उनके हाल बेहाल होते रहे।

Author: MP Headlines



