70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए गए।
सैलाना। बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करें। इस दौरान, उन्होंने मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के दैनिक प्रतिवेदन प्राप्त कर उनके कार्यों की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान डॉ. चंदेलकर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। सैलाना विकासखंड में एसडीएम मनीष जैन से भेंट कर उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति के संबंध में चर्चा की और कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी निर्देश दिए।
एसडीएम जैन ने दिए निर्देश
भ्रमण के दौरान एसडीएम मनीष जैन ने निर्देश दिया कि पंचायत सचिव, डॉक्टर, ग्राम रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, बीपीएम धनसिंह, बीईई कैलाश यादव, कम्युनिटी हल्थ ऑफिसर (सीएचओ) और एएनएम सहित सभी संबंधित लोग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें।
ग्रामीण क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में तेजी लाने और नागरिकों को अधिकतम लाभ पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा गया।

Author: MP Headlines



