सैलाना। जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष सैलाना वर्तमान में इंदौर मालवा रीजन चेयरमैन पद पर शैलेंद्र चंण्डालिया को आईजा ऑल इंडिया पत्रकार एसोसिएशन में रतलाम जिले का अध्यक्ष बनाया। आईजा राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया, आईजा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बाफना एवं प्रदेश महासचिव प्रदीप दुग्गड, ने रतलाम जिले के अध्यक्ष के रूप में शैलेंद्र चण्डालिया नियुक्त किया। शैलेंद्र चण्डालिया श्री जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप सैलाना के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में इंदौर के मालवा रीजन में चेयरमैन है।

Author: MP Headlines



