धामनोद। नगर के सैलाना मार्ग पर स्थित साईं मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा पर्व मनाया गया। बुधवार को सांई प्राण महोत्सव के तहत बाबा का महाभिषेक किया गया, पुजा अर्चना के साथ ही महायज्ञ आयोजित किया गया, वहीं बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर का भी भुमिपुजन किया गया।

आयोजन में भजन गायकों व्दारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। महाआरती पश्चात भंडारा का आयोजन किया गया, जो देर शाम तक चला, हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। सांई मंदिर परिसर में मेला भी आयोजित किया गया। जिसका भक्तों ने लुत्फ उठाया।


Author: MP Headlines



