रतलाम। प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकायों के कार्यों को गति देने योजनाओं का लाभ नागरिकों को पहुचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शहरी अधोसरंचना चतुर्थ चरण अंतर्गत निकाय स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को किया गया। जिसके अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न वार्डों में निर्माण कार्य का भूमि पूजन मथुरालाल डामर विधायक रतलाम ग्रामीण द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती अनीता रजनीश परिहार, उपाध्यक्ष पूजा श्रीनाथ योगी, पार्षद बलवान सिंह सोनगरा (बबलू बन्ना), पार्षद तूफान सिंह सोनगरा पार्षद, पंकज जाट पार्षद, राधेश्याम पडियार पार्षद, राजेश चोहान पार्षद, विधायक प्रतिनिधि संजय मेहता, सत्येन्द्र परिहार, श्रीनाथ योगी, अजय जोगचंद, विष्णु गुजरिया, रवि गेहलोत, सतीश राठोड़, बाबुलाल कर्णधार, दिनेश धाकड, बंशीलाल मेंगरिया व मुख्य नगरपालिका अधिकारी, उपयंत्री व निकाय के समस्त अधिकारी कर्मचारी व नगर के गणमान्य आदि उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



