धामनोद /रतलाम। नगर परिषद का साधारण सम्मेलन नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें14 नामांतरण प्रकरण तथा 09 सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रकरणों की पुष्टि के साथ नगर में पथ पर व्यवसाय करने तथा बाहर से आकर नगर में वस्तुएं विक्रय करने वाले दुकानदारों से बाजार बैठक वसूली प्रारंभ किए जाने, नगर के वार्ड क्रमांक 15 में संचालित प्राथमिक शाला हेतु मुख्य मार्ग की शासकीय भूमि पर नवीन भवन निर्माण करने ,वार्ड क्रमांक 15 में ही 15 स्थानो पर सड़क बत्ती उपकरण स्थापित किए जाने ,पूर्व में विशेष निधि से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ न किए जाने से टेंडर निरस्त कर पुनःनिविदा जारी किए जाने तथा आगामी गणतंत्र दिवस उत्सव पूर्वक मनाया जाने तथा छात्रों की सुविधा हेतु 26 जनवरी के एक दिन पूर्व प्रतिवर्ष अनुसार शालाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन दिनांक 25 जनवरी को नगर परिषद परिसर में किए जाने के निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष लोकेंद्रसिंह सिसोदिया, पार्षद जगदीश पाटीदार, मुकेश चौधरी, ओंकार लाल निनामा, मोहनलाल अमलियार, रुकमा पाटीदार, लीलाबाई पंवार , अल्पना मोदी, नीलम सोनी, पुष्पाबाई मकवाना, सीमा कटारा, विधायक प्रतिनिधि मनीष पालीवाल, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूजा गोयल एवं कार्यालय कर्मचारी उपस्थित थे।

Author: MP Headlines



